दर्दनाकः बेटियों को मरने के लिए छोड़ गए मां-बाप

2016-08-26 206

राजधानी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मां अपनी दो बेटियों को छोड़ बेटे के साथ कहीं चली गई। बच्चियां महज 8 साल और 3 साल की हैं। मां के जाने के कुछ दिन तक शराबी बाप बेटियों की देख भाल करता रहा लेकिन वो भी 15 अगस्त से गायब है। ऐसे में लगभग हफ्ते भर तक दोनों बच्चियां एक अंधेरे, बंद कमरे में भूखी-प्यासी पड़ी तड़पती रहीं। उनकी हालत मुर्दा जैसी हो गई। बच्चों के सिर में गहरे घाव हो गए। उनमें कीड़े रेंगने लगे। एक टूटी चारपाई पर एक-दूसरे का हाथ थामे दोनों मासूम बच्चियां करीब-करीब दम तोड़ने ही वाली थीं। जब वहां से बदबू फैलने लगी, तो पड़ोसियों को पता चला। पुलिस को खबर करने पर वहां से बाहर निकालकर इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Videos similaires