ओड़िशा के कालाहांडी से इन्सानियत को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरे सामने आई है। यहां पर एक आदिवासी व्यक्ति ने अपनी पत्नी के शव को कंधे पर लेकर करीब 10 किलोमीटर तक का सफर तय किया। इस दौरान उसकी 12 साल की छोटी बच्ची उसके साथ थी। कालाहांडी के रहने वाले दाना मांझी की 42 वर्षीय पत्नी की मंगलवार रात टीबी से मौत हो गई थी। अगले दिन सुबह मांझी को अपनी पत्नी के शव को अस्पताल से घर ले जाने के लिए कोई वाहन तक नहीं दिया गया क्योंकि उसकी जेब में पैसे नहीं थे।