जन्माष्टमी के लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि में तैयारियों जोरों पर,कीजिए दर्शन
2016-08-25 239
आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है। इस मौके पर कान्हा की जन्मस्थली मथुरा के सभी मंदिरों की जबरदस्त साज-सज्जा की गयी है । श्रीकृष्ण जन्मभूमि की शोभा देखते ही बन रही है । सुबह से ही भक्तों का यहां आना जारी है तो आप भी कीजिए भगवान के पावन दर्शन ।