भारतीय नौसेना के लिए तैयार की गई स्कॉरपीन-क्लास पनडुब्बी के साथ एक और विवाद जुड़ गया है। सबमरीन की युद्धक क्षमता से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है। फिलहाल इस बात को लेकर संशय बना हुआ कि दस्तावेज़ भारत में लीक हुए या फ्रांस में। मामले पर रक्षामंत्री ने कहा है कि उन्हें लगता है कि ये हैकिंग का मामला है..आइए आपको सबमरीन से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां बताते हैं..