(EXCLUSIVE) इंदौर की सृष्टि ने तोड़ा ड्रम बजाने का विश्व रिकॉर्ड

2016-08-24 64

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। इसे एक बार फिर सिद्ध करते हुए सृष्टि पाटीदार ने 'लॉन्गेस्ट ड्रमिंग मैराथन' में मैक्सिको की सोफिया का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके साथ ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। शहर के गायक कलाकारों के गीतों पर सृष्टि ने ड्रम पर शानदार प्रदर्शन करते हुए लोगों का दिल जीत लिया।