'अंडर ट्रेनिंग’ इतना काम किया तो ट्रेंड होने के बाद कितना काम करूंगा: अखिलेश

2016-08-23 153

लोग कहते हैं क‌ि मैं अंडर ट्रे‌न‌िंग सीएम हूं तब भी मैंने इतना काम क‌िया। अब तो ट्रेंड हो गया सोच‌िए अब क‌ितना काम करूंगा। ये बातें अख‌िलेश यादव ने लखनऊ के ताज होटल में स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर सम‌िट के दौरान कहीं। उन्होंने कहा, इस कार्यक्रम के बाद मुझे बजट भी पेश करना है। सदन न जाने कितनी बार रुका होगा, न जाने कितनी बार नारे लगाए होंगे, मुझे इसकी खबर नहीं मिली है लेकिन इतना यकीन है क‌ि व‌िपक्ष‌ियों ने सदन नहीं चलने दिया होगा। ज‌िसका नाम ही व‌िपक्ष हो उससे उम्मीद भी क्या की जा सकती है।