अपने पति के खिलाफ थाने पहुंची ये बॉलीवुड अभिनेत्री

2016-08-23 211

बॉलीवुड अभिनेत्री अलीसा खान ने लव कपूर नाम के शख्स पर शादी कर धोखा देने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत अलीसा ने हरिद्वार पुलिस में की है। अलीसा का आरोप है की कनखल के रहने वाले लव कपूर ने दो महीने पहले उससे शादी की थी, जिसके लिए अलीसा ने अपना धर्म भी बदल लिया। लेकिन अब उसे छोड़कर चला गया। अलीसा ने चेतावनी दी है की अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह खुदकुशी कर लेगी। उसने हरिद्वार पुलिस पर भी मदद न करने का आरोप लगाया है। अलीसा ने अपना बयान कैमरे में रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया है।