कश्मीर में खून किसी का भी बहता हो दुख बराबर का होता है: पीएम मोदी

2016-08-22 68

जम्मू-कश्मीर की मौजूदा हालात के सिलसिले में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की अगुवाई में विपक्षी नेताओं ने पीएम से मुलाकात की। पीएम ने कहा कि हिंसा के दौरान खून किसी का बहे, दुख बराबर का होता है। हम अपने कष्ट को किसी जाति, मजहब, पुलिस या आम नागरिक में नहीं बांट सकते हैं। केंद्र सरकार की स्पष्ट सोच है कि इस मुद्दे पर सियासत को दरकिनार कर खुले दिल और दिमाग से एक साथ बैठकर कोई रास्ता निकाला जाए।

Videos similaires