जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। सेना की 46 राष्ट्रीय राइफल और राज्य पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के ज्वाइंट ऑपरेशन में इस ठिकाने का खुलासा हुआ है। सुरक्षाबलों ने सूचना मिलने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान उन्हें बड़ी कामयाबी मिली और एक आतंकी ठिकाने का पता चला। यहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। एहतियात के तौर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सर्च ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा।