पक्ष-विपक्ष: कश्मीर के हालात पर सियासी हलचल जारी

2016-08-22 29

नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की अगुवाई में आज विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से साउथ ब्लॉक में मुलाकात की। उमर ने कहा कि राज्य में अगर हालात पर तत्काल नियंत्रण नहीं पाया गया तो कश्मीर के युवाओं में अलगाव की भावना और पनपेगी। प्रतिनिधिमंडल ने घाटी में शांति बहाल करने के लिए पीएम से सभी उपयुक्त कदम उठाने का भी अनुरोध किया। बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल के पीएम से मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने राज्य में काफी राजनीति की है और मौजूदा हालात में उन्हें आग में घी डालने का काम नहीं करना चाहिए।