पीएम मे मिले उमर अब्दुल्ला,पैलेट गन पर रोक लगाने की उठाई मांग (Exclusive)

2016-08-22 74

आंतकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में जारी हिंसा के बीच आज जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से राज्य में पैलेट बंदूकों के इस्तेमाल पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की। साथ ही इस प्रतिनिधिमंडल ने पीएम से कश्मीर घाटी के सभी हितधारकों से तुरंत बातचीत का भी अनुरोध किया। ताकि स्थिती पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके। उमर के नेतृत्व वाली टीम ने पीएम से कहा की घाटी में शांती बहाल करने में मिल रही नाकामी अलगाववाद को बढ़ावा देगी। बता दें कि घाटी में हिंसा के चलते सुरक्षा बलों ने पैलेट गनों का इस्तेमाल किया था, जिस वजह से कई लोग घायल हुए हैं।