पुलिस कांस्टेबल की चाकू खाने की सनक

2016-08-20 359

जो तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसके लिए दिल को जरा मजबूत कर लीजिए..क्योंकि तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं..आपके घर में इतने चाकू नहीं होंगे, जितने चाकू ये शख्स अपने पेट में लिए घूमता था..जिस शख्स को आप अभी देख रहे हैं उसके पेट से एक, दो नहीं बल्कि पूरे 40 चाकू निकाले गए हैं..जी हां 40 चाकू..अब आपको बताते हैं एक ही शख्स के पेट में इतने सारे चाकू पहुंचे कैसे...ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर्स के मुताबिक गुरदासपुर में रहने वाला ये शख्स पंजाब के तरनतारन में कांस्टेबल है..8 अगस्त को इसके पेट में दर्द हुआ जिसके बाद इसे अस्पताल में भर्ती कराया गया..डॉक्टर्स की सलाह पर सिटी स्कैन कराया गया और फिर सिटी स्कैन रिपोर्ट देखकर डॉक्टर्स के होश उड़ गए..