सुरक्षाकर्मियों द्वारा सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई पर मंत्री ने दी सफाई

2016-08-19 85

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के सुरक्षाकर्मियों पर गाजियाबाद में एक हाउसिंग सोसायटी के तीन गार्डों को पीटने का आरोप लगा है। पूरा वाकया सोसायटी में लगे CCTV कैमरे में क़ैद हो गया। हालांकि उस वक्‍त मंत्री जी गाड़ी में मौजूद नहीं थे। इस वाकये की जानकारी उन्‍हें फोन से दी गई। केंद्रीय मंत्री ने इस पर कार्रवाई करते हुए इस घटना से जुड़े सुरक्षा कर्मियों को निलंबित कर दिया और पुलिस को कहा है कि पूरे मामले की जांच की जाए। समाचार एजेंसी एएनआइ को दिए बयान में कहा कि घटना के बारे में पूरा विवरण जाने मैं सोसायटी गार्डों से मांफी मांगता हूं।