क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्दू के आप में जाने की खबरों को जैसे ही विराम लगता दिखा और कांग्रेस में उनके जाने की खबरें तेज हुईं तो खुद सीएम अरविंद केजरीवाल को ट्वीट करके इस पूरे मुद्दे पर अपना पक्ष रखना पड़ा। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा ट्विटर पर लिखा कि 'नवजोत सिंह सिद्धू के 'आप' में शामिल होने को लेकर काफी अफवाहें चल रही हैं। इस पर मेरा कर्तव्य है कि हम अपनी बात सामने रखें। इस क्रिकेट लीजेंड के लिए हमारे मन में बहुत सम्मान है। उन्होंने आगे लिखा कि 'वह पिछले हफ्ते मुझसे मिले थे, लेकिन उन्होंने शर्त जैसी कोई बात नहीं रखी। उन्हें सोचने के लिए थोड़ा समय चाहिए। हमें उनकी भावनाओं को सम्मान करना चाहिए। उन्होंने आगे ट्वीट में कहा, 'वह एक अच्छे इंसान और क्रिकेट लीजेंड हैं. वो पार्टी में आएं या न आएं, उनके प्रति मेरा सम्मान बना रहेगा।