महाराष्ट्र के राजभवन परिसर में अंग्रेजों के समय का मिला बंकर

2016-08-17 1

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने मालाबार हिल स्थित राजभवन परिसर में अंग्रेजों के समय के बंकर का निरीक्षण किया। 150 मीटर लंबे इस बंकर को कई दशक पहले बंद कर दिया गया था। इससे पहले राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने बंकर को देखा। उन्होंने इसे सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से परामर्श करने का इरादा जाहिर किया। तीन महीने पहले कई बुजुर्ग कर्मचारियों ने राजभवन के अंदर एक सुरंग होने की बात कही थी। इसके बाद राज्यपाल ने बंकर खोलने के निर्देश दिए। हालांकि सुरंग के स्थान पर विभिन्न आकार के 13 कमरों वाली एक पूरी बैरक मिली है। बंकर का मुहाना 20 फुट लंबा है। नीचे उतरने के लिए एक रैंप है। इसका रास्ता लंबा है और दोनों तरफ छोटे से मध्यम आकार के कमरे बने हैं। यह करीब 5,000 वर्गफीट में बना हुआ है। इसमें बम सेल, गन सेल, गोली सेल, सेल लिफ्ट, पंप और कार्यशाला आदि हैं।

Videos similaires