पक्ष-विपक्ष: सपा में अंतर्कलह से यूपी में सियासी उबाल

2016-08-17 140

सपा की पारिवारिक लड़ाई सड़क पर आने से सियासी हल्कों में उबाल आ गया है। इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि आखिर वह कौन सी वजह है जिसकी वजह से मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बोल अपनी ही सरकार के खिलाफ तीखे हो गये हैं। इससे भी दिलचस्प यह कि शिवपाल के सुर में सुर मिलाकर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर पार्टी के अंदरखाने क्या चल रहा है। मामले पर विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है और सत्तापक्ष ने भी विपक्ष पर पलटवार किया है।