पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत करते हुए सीजफायर का उल्लघंन किया है। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व पाकिस्तान की तरफ से जम्मू के पुंछ सेक्टर में देर रात से हो रही रही फायरिंग अभी जारी है। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हालांकि अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जब कश्मीर में पाक सेना सीजफायर कर दनादन गोलियां दाग रही थी वहीं वाघा बॉर्डर पर उनके रेंजर बीएसएफ जवानों को मिठाई खिला रहे थे।