चार साल की उम्र में 9वीं में पढ़ती है ये बच्ची

2016-08-10 939

कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती...यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कुछ ऐसा ही है। जिस उम्र में बच्चें शैतानियों में मशगूल रहते हैं उस उम्र में अनन्या वर्मा नाम की इस छोटी सी बच्ची को पूरी रामायण याद हैं। ये बच्ची जितनी फर्राटेदार इंग्लिश पढ़ती है उतनी ही आसानी से संस्कृत और हिंदी के कठिन शब्दों को पढ़ जाती है। साढ़े चार सी अनन्या का ये हुनर देख सभी हैरान हैं।

Videos similaires