प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा संसदीय दल की बैठक में अपनी ही पार्टी के सांसदों की क्लास ली। मोदी ने कहा 'केंद्र में सरकार बने हुए दो साल हो गए है। लेकिन, अभी तक कई सांसदों ने अपनी रिपोर्ट नहीं भेजी हैं।' मोदी ने कहा 'जिन सांसदों ने अभी तक अपनी रिपोर्ट नहीं भेजी हैं वो इसे जल्द से जल्द ऑनलाइन जमा कराएं।' बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद भाजपा नेतृत्व ने अपने सभी सांसदों से दो साल के कामकाज का हिसाब मांगा है।