इम्फाल। मणिपुर से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अाफ्स्पा) हटाने की मांग को लेकर पिछले 16 सालों से भूख हड़ताल पर बैठीं इरोम शर्मिला ने आज अपना अनशन तोड़ दिया। इम्फाल में शहद पी कर उन्होंने अपना अनशन तोड़ा। इरोम ने कहा कि मैं मणिपुर की सीएम बनना चाहती हूं। चुनाव लड़ूंगी।