सोशल मीडिया पर एक कोबरा सांप के अंडा निगलने और उगलने का वीडियो वायरल हो रहा है जो हैरान कर देनेवाला है। बताया जा रहा है ये वीडियो ओडिशा के मयूरभंज जिले में शूट किया गया है। इसमें एक कोबरा सांप मुंह से ताबड़तोड़ अंडे उगलता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को हजारों लोग सोशल मीडिया पर लाइक और शेयर कर चुके हैं। दरअसल कोबरा ने पहले तो सात अंडे एक साथ निगल लिए, लेकिन फिर ज्यादा मात्रा में निगलने के कारण उसकी सांसें अटकने लगी। फिर कोबरा सिर्फ एक अंडा ही पचा पाया और बाकी के छह अंडे उगल दिए। आप खुद देख सकते है कि कैसे एक-एक किंग कोबरा ने निगले हुए अंडे वापस उगल दिए।