अमेरिका में तेजी से एक वायरस Zika virus (ZIKV) पांव पसार रहा है। ये वायरस जीका वायरस। ये वायरस गर्भवती महिलाओं
से उनके नवजात बच्चों को हो रहा है। जीका वायरस के खतरे का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि अकेले ब्राजील में
15 लाख लोग इस वायरस के खतरे के दायरे में हैं इस खतरे को देखते हुए कुछ देशों ने 2018 तक महिलाओं को गर्भ धारण करने से
मना कर दिया है। जीका वायरस के खतरे का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि डेंगू की ही तरह मच्छरों के माध्यम से
फैलने वाले एक और वायरस जीका है जीका वायरस Zika virus (ZIKV) से विश्व के दर्जनों देश प्रभावित हुए हैं.
जानिए जीका Zika virus के संक्रमण से कैसे बचा जा सकता है.