AAP workers appealed to the district administration and protests

2015-03-11 3

आम आदमी पार्टी के गौतमबुद्ध नगर के संयोजक नरेन्द्र यादव का कहना है कि नोएडा सेक्टर- 21 स्थित स्टेडियम जो नोएडा जिले में केंद्रीय मंत्री द्वारा जनता के क्रीड़ा स्थल के लिए बनवाया गया था उसे कुछ लोग सरकारी आदेशों के तहत अपने व्यक्तिगत समारोह जैसे विवाह समारोह हेतु अपनी इच्छानुसार प्रयोग कर उसका दुरूप्रयोग कर रहे हैं, जबकि ये प्रधानमंत्री के भारतीय संविधान के शपथ का निरादर है और इसके साथ ही ये नोएडा प्रशासन के संबंधित विभागों द्वारा नियमों का भी उल्लंघन है।

गौतमबुद्ध नगर स्थित नोएडा के समस्त आम आदमी पार्टी के कार्यकारिणी और कार्यकर्त्ता का जिला प्रशासन से अनुरोध है कि वे क्रीड़ास्थल के दुरूप्रयोग पर उचित कार्यवाही करें और इसके साथ ही VIP कलचर को भी समाप्त कर जनता का सहयोग करें।