अमेरिकी राजदूत नैंसी पॉवेल से मिले मोदी

2014-02-13 8,558

आखिरकार वो पल आ ही गया, जिसका नरेंद्र मोदी को बरसों से इंतजार था. आज अमेरिकी राजदूत नैंसी पॉवेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री से मुलाकात की. हालांकि अमेरिका कह चुका है कि इस मुलाकात का मतलब उसकी नीतियों में बदलाव से ना निकाला जाए लेकिन संकेत साफ हैं कि 2014 के चुनावी रुझानों के मद्देनजर अमेरिका भविष्य की चाल चल रहा है.

Videos similaires