कोर्ट ने मोदी को क्लीन चिट दी है, मामला खत्म: सलमान खान
2014-01-20
120
सलमान खान ने नरेंद्र मोदी के साथ पतंग क्या उड़ाई, वो सवालों के भंवर में डूबने लगे. लेकिन सवालों के बेपरवाह सलमान ने आजतक के साथ खास बातचीत में कहा कि अगर उन्होंने मोदी की तारीफ की है तो इसमे हर्ज क्या है.