आप में से ज्यादातर लोगों ने डोंडिया खेड़ा गाँव का नाम शायद ही पहले कभी सुना हो लेकिन जब से सोने की खुदाई वह शुरू हुई है तब से यकीन मानिये ये इलाका पूरी दुनिया में मशहूर हो गया है। और मशहूर तो होगा ही क्योंकि एक साधू ने सपना देखा एक हजार टन सोने का और सर्कार ने पुरे लव-लश्कर के साथ उसकी खुदाई शुरू कर दी। सोने मिले या न मिले पर इस खबर से पुरे विश्व में हमारा मजाक उड़ रहा है। कही न कही मीडिया के रोल पर भी सवाल उठ रहे है। आइये करते है इस मुद्दे पर बात।